हाथरस, नवम्बर 18 -- मुरसान: कस्बा मुरसान के गांव मैं महिला की डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरसाने वाली एएनएम और संगिनी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है।मुरसान कोतवाली में एक नवजात शिशु की मौत के मामले में संगिनी और एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर प्रसव में कथित लापरवाही का आरोप है। यह घटना 4 नवंबर, 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करील मुरसान में हुई थी।अहरई थाना मुरसान निवासी खजान सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 4 नवंबर, 2025 को उनकी पुत्रवधू अंजू देवी को प्रसव पीड़ा हुई। गाँव की आशा कार्यकर्ता महेंद्री ने उन्हें मुरसान अस्पताल ले जाने की सलाह दी और 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करील मुरसान पहुंचाया। परिजनों ने करील जाने से मना किया था, लेकिन आशा कार्यकर्ता न...