शामली, नवम्बर 24 -- कस्बे में जाट कॉलोनी रेलवे रोड स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की ओटी सील कर दी है। नोडल अधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील करने के साथ ही अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नॉर्मल डिलीवरी की बात कहकर बिना वजह ऑपरेशन किया गया और लापरवाही से बच्चे की जान गई। मामला 19 नवंबर का है। कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी दानिश ने अपनी पत्नी फरीन को प्रसव पीड़ा होने पर नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में बिना उचित कारण बताए ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने कारण पूछा तो उन्हें धमकाया गया और जबरन डिस्चार्ज कर दिया गय...