रांची, अगस्त 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के लिटिल हार्ट अस्पताल में नवजात की मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखे जाने के मामले की जिला प्रशासन जांच करेगा। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसके जांच के आदेश देते हुए टीम का गठन किया है। जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। जांच टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। उपायुक्त ने कहा है कि जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन या संबंधित किसी भी व्यक्ति की लापरवाही या दोष सिद्ध होता है, तो उनके विरुद्ध नियमसंगत कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगाया है और अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी...