बदायूं, जनवरी 16 -- आसफपुर, संवाददाता। फैजगंज थाना क्षेत्र के गांव दूंदपुर में नवजात की मौत हो गई l जिसके बाद नवजात के परिजनों ने हंगामा काटा l इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर लड़ाई झगड़े के भय से अस्पताल का स्टाफ भाग गया, स्टाफ के कुछ लोग छत से कूद कर भाग गए, सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पीड़ित परिवार से तहरीर मांगी गई है। बुधवार की रात को भी एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद भारी हंगामा हो गया, बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव सेडौला की आशा कार्यकत्री अपने गांव की एक गर्भवती महिला को डिलीवरी को निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां कार्यरत कथित महिला डाक्टर ने जच्चा और बच्चा को स्वस्थ तथा सुरक्षित बताते हुए भर्ती कर लिया, रात में किसी समय महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो डिलीवरी कक्ष में ले जाया गया, जहा...