सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। बाजोरिया रोड स्थित निजी अस्पताल में नवजात बच्चे की लापरवाहीपूर्ण देखभाल और इलाज में चूक के कारण उसकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल की आइपीडी सेवा बंद कर दी है। दरअसल, सात सितंबर को ज्ञानागढ़ निवासी मुनेश कुमार की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। परिवार का आरोप है कि जन्म के 24 घंटे के भीतर बच्चे को लगने वाले जरूरी टीके नहीं लगाए गए। जब मुनेश ने अस्पताल कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला और बहस भी हुई। इसके बाद अस्पताल ने दबाव बनाकर बच्चे को घर ले जाने के लिए लिखित सहमति लेने का प्रयास किया। घर ले जाते समय बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार ने चिकित्सक के खिलाफ विभागीय और थाना जनकपु...