अररिया, नवम्बर 13 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के गोस्वामी टोला में एक नवजात की मौत हो गयी है। मामले को लेकर पीड़ित विकास कुमार ठाकुर ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। बताया कि उनकी पत्नी पूजा देवी नौ माह की गर्भवती थी। उनको दस नवम्बर को बुख़ार हुआ। उसी दिन शाम आठ बजे ग्रामीण डॉक्टर दिलीप गोस्वामी मेरी पत्नी को देखने आए और मेरी पत्नी को देखते ही दवाई दिया। इसके बाद 11 नवम्बर को पत्नी दर्द से छटपटाने लगी तो मेरी मां, भाभी आदि ने मिलकर डेलिवरी करवाया। जो बच्चा मृत पैदा हुआ। आवेदन में बताया गया है कि डॉक्टर दिलीप और आशा कार्यकर्ता बेबी देवी की लापरवाही से दवाई व सुई देने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि आवेदन दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं आरोपो...