रांची, जुलाई 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में प्रमुख भूमिका निभा रही स्वास्थ्य सहिया के लिए बुधवार को आईपीएच नामकुम में उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य सहियाओं को घर पर नवजात की देखभाल व लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस बीच आदिम जनजाति समुदाय की 12 और एक ट्रांस जेंडर सहिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसमें साहिबगंज के बोरियो प्रखंड की आठ पहाड़िया सहिया तथा गुमला जिला के चैनपुर प्रखण्ड की दो असुर एवं दो कोरवा सहिया के अलावा धनबाद जिले की एक ट्रांसजेंडर सहिया को उत्कृष्ट कार्यों के लिए निदेशक प्रमुख ने सम्मनित किया। मौके पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समुदाय स्तर पर सहज तरीके से पहुंचाने म...