नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान में भर्ती नवजात के बाएं हाथ की कलाई के नीचे का हिस्सा सर्जरी से हटा दिया गया। गुरुवार को अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। दादरी के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्ची की कलाई के नीचे का हिस्सा नीला पड़ गया था। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया था कि इंजेक्शन देने के बाद नवजात की कलाई और उंगलियों में ये दिक्कत आई थी। गैंगरीन के कारण कलाई के नीचे का हिस्सा हटाना ही विकल्प था। इस मामले की जांच सीएमओ कार्यालय भी कर रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट दादरी पुलिस को दी जाएगी। इसके बाद आरोपी अस्पताल और डॉक्टरों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। तीन सदस्यीय जांच टीम के अनुसार बच्ची के इलाज से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें बाल चिकित्...