मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराने जीरोमाइल चौक के पास एक नवजात का शव मुंह में दबाकर कुत्ता बीच सड़क पर भाग रहा था। स्थानीय लोगों ने यह देखकर शोर मचाया तो कुत्ता शव सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना लोगों ने अहियापुर थानेदार रोहन कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि आसपास के निजी हॉस्पिटल में नवजात की मौत प्रसव के दौरान हो गई होगी। इसके बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया होगा। वहां से उठाकर कुत्ता भाग रहा होगा। वहीं, अहियापुर थानेदार ने बताया कि पुराने जीरोमाइल के पास एक नवजात का शव कुत्ता नोच रहा था। सूचना मिलने में पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में यह पत...