चंदौली, दिसम्बर 22 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बेन गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सत्य प्रकाश और सुनील कुमार के मकान के मध्य स्थित गली में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला। दोपहर लगभग एक बजे ग्रामीणों की नजर गली में नवजात के शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मौर्य ने इलिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृत अवस्था में नवजात मिलने की घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मामले को लेकर लोग स्तब्ध हैं। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि गली में नाड़ी ल...