औरंगाबाद, फरवरी 19 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के निशुनपुर गांव के समीप एक कुत्ता किसी नवजात का शव नोच खा रहा था। ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी। मानवता को शर्मसार होता देख उन्होंने कुत्ते को मार भगाया। इससे पहले कुत्ते ने नवजात का आधा शव नोंच दिया था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी कुटुंबा पुलिस व रेफरल अस्पताल को दी गई। पुलिस शव के टुकड़े को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में तकनीकी आधार पर आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेफरल अस्पताल के पीछे किसी ने नवजात का शव फेंक दिया था जिसे कुत्ता घसीटकर कर ले गया। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रात को एक परिवार नवजात का शव लेकर रजिस्टर में एंट्री कराने आया था जो नहीं किया गया। संभावना है कि वे लोग अस्पताल के समीप शव फेंककर चले गए। विदि...