गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा में मानवता उस समय शर्मसार हो गई, जब शनिवार को एक झोले में मुंह बधा हुआ नवजात शिशु झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। एक वार्ड में झाड़ियों में कराह रहे नवजात की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को सीएचसी भेजा। सूचना पर पहुंची चाइल्ड केयर की टीम उसे कब्जे में लेकर उपचार करा रही है। नवजात देखने में एक से दो दिन का लग रहा है। नवजात के मिलने पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। नगर पंचायत के एक वार्ड में शनिवार सुबह लोगों ने एक झाड़ी में नवजात के चिल्लाने की आवाज सुनी। वार्ड के लोग झाड़ी के तरफ गए तो देखा कि झोले में रखा नवजात चिल्ला रहा है। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को बुलाकर नवजात को झोले से बाहर निकलवाया। पुलिस नवजा...