बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्प्ताल में एक नवजात का एक्सरे कराने ले जाते वक्त परिजन के द्वारा कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसपर अपनी प्रतक्रियिा दे रहे हैं। हन्दिुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्ठी नहीं करता है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि मामला रामनगर के जोगिया निवासी हबीबुल रहमान व फरिदा परवीन के 10 दिन के नवजात बच्चे से जुड़ा है। बच्चे को काफी गंभीर स्थिति में प्राइवेट से इलाज कराने के बाद परिजन लेकर जीएमसीएच पहुंचे थे। उसके आंत उलझे हुए थे। उसे एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले जाया जाना था। 10 दिन के बच्चे को परिजन स्ट्रेचर पर लिटाकर नहीं ले जाना चाहते थे, क्योंकि बच्चे को बिछावन पर रखने पर दक्कित होती थी। इसलिए परिजन...