मुरादाबाद, जून 27 -- ट्रेन में लावारिस बैग में मिले नवजात का शुक्रवार को आक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया। जबकि मासूम ने निप्पल से दूध भी पीना शुरू कर दिया। मासूम के सेहत में सुधार से निगरानी कर रहे चिकित्सक और चाइल्ड लाइन के सदस्यों में प्रसन्नता है। रविवार की रात बिहार से आ रही स्पेशल ट्रेन के बैग में नवजात मिला था। रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने बच्चे को यहां रेलवे स्टेशन पर उतार कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। मंगलवार को बच्चे के शरीर में संक्रमण और सांस लेने की दिक्कत की वजह से चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया था। चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर तब्बसुम ने बताया कि अब नवजात की सेहत में धीर धीरे सुधार हो रहा है। उधर, बैग में मिले सिम की छानबीन में रेलवे पुलिस को अभी कोई खास सफलता नहीं मिली है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि ...