औरैया, नवम्बर 23 -- बिधूना, संवाददाता। बिधूना थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी दिल दहला देने वाली घटना में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने 65 वर्षीय वृद्ध पर छह माह पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मामले में पीड़िता के गर्भवती होने के बाद और प्रसव की नौबत आने पर मामला और भी जटिल हो गया है। अब नवजात बच्चे और जेल में बंद आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा, ताकि सच्चाई का पर्दाफाश हो सके। दरअसल अभी तक आई रिपोर्ट से दुष्कर्म आरोपित की पुष्टि नहीं हो पाई है। 12 सितंबर को एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी से 65 वर्षीय वृद्ध ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि वृद्ध ने बेटी को प्रसाद में दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई थी। शुरुआत में यह मामला पुलिस के लिए बेहद पेचीदा था, लेकिन जब पीड़िता ने भी ...