सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। जिला स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को राष्ट्रीय नवजात सप्ताह (15-21 नवंबर) के तहत जिलेभर में नवजात एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की। इस सिलसिले में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीएचएम और बीसीएम की उपस्थिति में जागरूकता बैठक एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जियाउद्दीन जावेद ने कहा कि जन्म के बाद होने वाली रोकथाम योग्य मौतों को कम करना स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण नवजात सेवा, सुरक्षित प्रसव, समय पर देखभाल और समुदाय में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि नवजात मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए जन्म के तुरंत बाद स्वास्थ्य जांच, आवश्यक ...