प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। हिंदी साहित्य सम्मेलन में सोमवार को साहित्यकार पं. बालकृष्ण भट्ट को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। मुख्य अतिथि ओडिसा केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. चक्रधर रहे। प्रो. राम किशोर शर्मा ने कहा कि भट्ट स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी थे। नवजागरण को विकसित करने में उनके संपादन में प्रकाशित पत्रिका हिंदी प्रदीप का विशेष योगदान रहा। प्रो. अरुण कुमार मिश्र, साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री कुंतक मिश्र ने विचार व्यक्त किए। संचालन शेषमणि ने किया। इस मौके पर किण्ठमणि प्रसाद मिश्र, पवित्र तिवारी, अंजनी कुमार शुक्ल, अवधनारायण शुक्ल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...