गोंडा, नवम्बर 8 -- मेहनौन, संवाददाता । इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के ईश्वरनन्द कुट्टी स्थित सिटी कांवेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को नव जागरण अभियान के अंतर्गत बच्चों को साइबर क्राइम, मोबाइल के सदुपयोग तथा यातायात नियमों से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के संचालक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र ने बताया कि आज के युग में जब समझदार लोग भी गलतियां कर बैठते हैं, तब बच्चों को सतर्क बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यह अभियान स्कूली स्तर से शुरू किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बच्चों को जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, यातायात नियमों और मोबाइल के जिम्मेदाराना उपयोग के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने 'एआई ' का फुलफॉर...