लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में नवचयनित 494 सहायक अध्यापक एवं 49 प्रवक्ताओं को बुधवार को मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग के विज्ञापन-2018 के माध्यम से 494 सहायक अध्यापक संवर्ग, जिसमें 258 महिला एवं 236 पुरुष है। विज्ञापन-2020 के माध्यम से 49 प्रवक्ता संवर्ग, जिसमें 15 महिला 34 पुरुष हैं। इस प्रकार कुल 543 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को गुरुवार 08 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों पूर्वाह्न 10 बजे, लोकभवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...