मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं को कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विधायक रामविलास चौहान ने जनपद की 48 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्तिपत्र का वितरण किया। साथ ही ईमानदारी से कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नवचयनित 48 मुख्य सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो जिम्मेदारी मिली है, बहुत महत्वपूर्ण है। पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों को करें एवं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। वर्तमान सरकार पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नियुक्तियां कर रही हैं, जो भी योग्य अभ्यर्थी हैं, उनका चयन आसानी से हो जा रहा है। वर्तमान सरकार में योग्यता...