मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जनपद मुजफ्फरनगर की 29 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा 29 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए है। लोक भवन लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो एवं महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यकम का विकास भवन में बडी एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जनपद मुजफ्फरनगर की 29 अभ्यार्थियो का चयन हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद अध...