कोडरमा, जून 29 -- डोमचांच, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के लक्ष्मीपुर आंगनवाड़ी केंद्र में सेविका एवं सहायिका के चयन के उपरांत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने नवचयनित सेविका झूमा कुमारी एवं सहायिका अंजनि कुमारी को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख यादव ने दोनों चयनित कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की बेहतर कार्यप्रणाली में सेविका और सहायिका की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने उनसे ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि स्थानीय बच्चों और महिलाओं को योजना का समुचित लाभ मिल सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडे सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्...