बागेश्वर, अक्टूबर 1 -- महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को जनपद बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन को और प्रभावी बनाना तथा पंचायतों में चल रहे सफाई कार्यों को मजबूत करना था। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजनाओं को लागू करना अनिवार्य है। इसके लिए गांव-गांव में ओडीएफ पल्स मॉडल विजेल की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। परियोजना निदेशक, एपीओ व अन्य अधिकारियों ने भी ग्राम प्रधानों को स्वच्छता नियमा...