कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने रविार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों ने लखनऊ में आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण का सजीव प्रसारण भी देखते हुए मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना। अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद जिले को पांच नए अनुदेशक मिले हैं। इन्हें रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने नवचयनित अनुदेशक आकांक्षा पांडेय, कुमारी मनीषा, कुसुम यादव, सीमा पाल एवं सुनीता कुशवाहा को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास, प्रध...