बिहारशरीफ, जून 2 -- नवचंडी प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ से भक्तिमय हुआ नूरसराय 7 दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत, श्रद्धालुओं का लगा तांता वृंदावन के कथावाचक कर रहें रामकथा का वर्णन फोटो : नूरसराय कथा-नूरसराय के महारानी स्थान में सोमवार को पूजा-अर्चना करते लोग। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पेट्रोप पंप के पीछे महारानी स्थान में रविवार से 7 दिवसीय नवचंडी प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत की गयी। इससे नूरसराय बाजार के साथ खेमन बिगहा, सुंदर बिगहा, चरुईपर, बेलदारीपर, गोडिहा आदि गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया। रविवार की शाम से ही रामकथा वाचन की शुरुआत हुई। वूंदावन के कथावाचक वेदावाचक रविन्द्र शास्त्री रामकथा का वर्णन कर रहे हैं। सोमवार को भी यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वाराणसी से आये पुरोहित आचार्य जयराम पांडेय, मिक्क...