बिहारशरीफ, जून 1 -- जय माता दी के उदघोष से गूंजा नूरसराय नवचंडी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा 501 महिला-कन्या श्रद्धालुओं ने लिया भाग वाराणसी के पुरोहित करा रहे पूजन कार्य फोटो: 01 नूरसराय 02: नूरसराय में रविवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नूरसराय पेट्रोल पंप के पीछे स्थित महारानी स्थान में रविवार से शुरू होने वाले सात दिवसीय नवचंडी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 501 महिला व कन्या श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश शोभायात्रा की शुरुआत खेमन बिगहा स्थित होरला पोखर से हुई। वाराणसी से आए पुरोहित आचार्य जयराम पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवबर्धनिय पूजन किया। जय माता दी के उद्घोष से पूरा नूरसराय बाजार गूंज उठा। श्...