पलामू, अगस्त 5 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड के नवगढ़ गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हेडमास्टर कृष्ण राम ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। हेडमास्टर ने आवेदन में उल्लेख किया है कि शाम को छुट्टी होते ही विद्यालय परिसर में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। इससे स्कूल की स्थिति बदतर हो जाती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम, अभियान चलाया है। इसके तहत विद्यालय के इको क्लब ने स्कूल परिसर में दर्जनों फलदार व इमारती पौधे लगाए थे। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ऊंटारी के बीडीओ श्रवण भगत, पलामू डायट की प्राचार्य अमृता सिंह...