जौनपुर, फरवरी 20 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ऐतिहासिक पक्का पोखरा स्थित नवनिर्मित श्री सिदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार, नवग्रह, श्री विष्णु लक्ष्मी जी, संतोषी माता, पंचमुखी हनुमान जी, राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, अन्नपूर्णा माता, अर्धनारीश्वर, भैरव जी, शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार की देरशाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मन्दिर संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार मोदनवाल बाबा के नेतृत्व में आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन चलता रहा। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। मालूम हो कि जनसहयोग से करोड़ों की लागत से बनने वाले मन्दिर में धर्मशाला भी बनाया गया है। उधर, बुधवार को श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पक्का पोखरा परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे में लायंस क्...