जामताड़ा, अगस्त 8 -- नवग्रहों की पूजा से नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव को कम किया जा सकता है:कथावाचक जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के राजबाड़ी में नवनिर्मित नवग्रह मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बुधवार देर शाम को वृंदावन धाम के प्रसिद्ध कथावाचक अंकित कृष्ण महाराज ने कथा सुनाया। उन्होनें प्रसंग के दौरान नवग्रह देवताओं के पूजन की विधि और नवग्रह शांति पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि नवग्रहों की पूजा से नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव को कम किया जा सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है। कथावाचक ने पूजा की शुरुआत गणेश पूजन से करने और फिर नवग्रहों की स्थापना और मंत्र जाप करने की विधि बताई। इसके बाद, नवग्रहों के आशीर्वाद के लिए हवन करने और आरती के साथ पूजा समाप्त करने की बात कही। कथावाचक ने नवग्रह पूजन की विधि को विस्तार से समझाया। कहा पूजा ...