नवादा, जुलाई 5 -- नवादा, नगर संवाददाता ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रं में जन वितरण प्रणाली लाभार्थी परिवार का सर्वे कर छूटे हुए लाभार्थी परिवारों को जीविका स्वयं सहायता समूहों में समावेशन के लिए 1 जून 2025 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे पूर्ण आच्छादन हेतु इस अभियान के दौरान जन वितरण प्रणाली लाभार्थियों के अलावा योग्य लक्षित परिवार को भी स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान के दौरान अब तक नवादा जिला में 1307 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। इन नवगठित समूहों से 13 हजार से अधिक परिवार को जोड़ा गया है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने बताया कि जीविका के राज्य कार्यालय से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार स्वयं सहायता समूह में समावेशन हेतु जन वितरण प्रणाली लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान ऐस...