शाहजहांपुर, मार्च 10 -- नवगठित शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण को विस्तार देने के लिए शासन की ओर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह को विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। जिसके बाद उन्होंने प्राधिकरण को धरातल पर डेवलपमेंट किए जाने को खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। जिससे शहर को एक नये स्वरुप में विकसित करते हुए अनाधिकृत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। आफिस संचालन ठीक ढ़ंग से हो सके, इसके लिए डीएम और उपाध्यक्ष एसडीए ने अधीनस्थों के साथ बैठकें शुरू कर दी गई है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबध में अपने दफ्तर में एक बैठक कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह को कहा गया कि वह बरेली विकास प्राधिकरण जाकर वहां हुई प्राधिकरण की पहली बैठक कार्यवाही की डिटेल, बायलॉज बगैरह देखकर आए। साथ ही बरेली प्राधि...