रामपुर, जुलाई 1 -- बिलासपुर। भारत विकास परिषद ने अधिष्ठापन समारोह आयोजित कर नवगठित महिला प्रकोष्ठ शंखनाद के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। नैनीताल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट परिसर मे सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डा. नितिन दालभ तथा बाल विकास एवं महिला सहभागिता की क्षेत्रीय संयोजिका कविता खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। प्रांतीय महासचिव नीरज मित्तल ने 'शंखनाद' की निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्व की शपथ दिलाई। इनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष डा. रेनम अग्रवाल सहित साक्षी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, शालू जैन, प्रिया जैन, रुचि अग्रवाल आदि शामिल रहीं। प्रांतीय अध्यक्ष अजय कट्टा ने सामाजिक एकता, सेवा और नेतृत्व की आवश्यकता पर जो...