मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नवगठित जिला औकाफ कमेटी की पहली महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता औकाफ कमेटी के अध्यक्ष जावेद अनवर ने की। बैठक में औकाफ से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, संसाधनों और सुधारों पर गहन चर्चा की गई। अध्यक्ष जावेद अनवर ने बताया कि बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के अंतर्गत जिले में पूर्व से 19 औकाफ समितियां पंजीकृत हैं। सभी को शीघ्र सक्रिय करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों को चिन्हित कर उस पर संचालित मदरसों, कब्रिस्तानों, ईदगाहों आदि की स्थिति का आकलन किया जाएगा। उसके अनुरूप विकास एवं रखरखाव की योजनाएं बनाई जाएंगी। बैठक में सचिव मो. रजा अली और खजांची जनाब अब्दुल कय्यूम ने भी कई अहम बिंदुओं पर सुझाव रखे। उन्...