शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- ददरौल विधानसभा क्षेत्र के भावलखेड़ा ब्लॉक स्थित नवगठित एम-पैक्स पड़रा सिकंदरपुर में शनिवार को कार्य-व्यवसाय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की इंट्रो में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने किसान हित में शुरू की गई सुविधाओं पर जोर देते हुए बताया कि सहकारिता सप्ताह के अवसर पर समिति से जुड़े कृषकों को खाद, बीज और ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उद्घाटन के बाद डीपीएस राठौर ने कहा कि सहकारी समितियों का विस्तार कृषकों की आर्थिक प्रगति की मजबूत नींव है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष सहकारिता क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अहम योगदान देने का अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए ऋण सीमा स्वीकृत कर आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे खेती में गुणात्मक सुधार संभव होगा। कार्य...