प्रयागराज, जून 26 -- टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पहुंचे छात्रों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया। शाम को आयोग से बालसन चौराहे तक कैंडल मार्च भी निकाला। अभ्यर्थियों का कहना है कि अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने चौकी प्रभारी एनी बेसेन्ट के माध्यम से सूचना दी कि आयोग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी से नहीं मिलेगा जो भी सूचना होगी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा, सुनील यादव, बीएम भरद्वाज, राहुल पांडेय, प्रभाकर सिंह का कहना है कि अध्यक्ष तानाशाही दिखा रही हैं और लगातार परीक्षा तिथियों में बदलाव कर प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। धरना देने वालों में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, धर्मराज, सत्य प्र...