भागलपुर, अगस्त 15 -- नवगछिया। निज संवाददाता। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर 15933/15934 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत हो गया है। सांसद अजय मंडल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव की मांग उन्होंने संसद एवं रेल मंत्रालय में लगातार उठाई थी। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, यह निर्णय नवगछिया सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। सांसद ने कहा कि वे भागलपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए इसी तरह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...