भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नवगछिया में स्टेडियम निर्माण शुरू होने में दो रोड़े बाधक बने हुए हैं। इसको लेकर खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने भागलपुर के डीएम को पत्र लिखकर बाधकों को दूर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नवगछिया में खेल अवसंरचना के निर्माण के लिए चिह्नित स्थल से दोनों अवरोध और समस्याओं के निराकरण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि चिह्नित स्थल के ऊपर से उच्चस्तरीय 33 केवी का तार गुजर रहा है। इससे स्टेडियम के निर्माण के बाद दिक्कत हो सकती है। इसलिए तार की दिशा बदलकर साइट को फ्री किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं मिल पाया है। बता दें कि प्रगति यात्रा के क्रम में 24.79 करोड़ से निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी। ...