भागलपुर, मई 5 -- नवगछिया (भागलपुर), निज संवाददाता। बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात साढ़े नौ बजे सरेआम नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में पूजा सामग्री बेचनेवाले दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दुकानदार अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान पीली टीशर्ट और जींस पहने मुंह में गमछा लगाए बदमाश ने आकर उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह आराम से पैदल निकल गया। लोगों ने बताया कि गोली नजदीक जाकर मारी गई थी जिससे घटनास्थल पर ही दुकानदारकी की मौत हो गई। मृतक दुकानदार की गिनती नवगछिया बाजार के बड़े दुकानदारों में होती थी। घटना की लोगों ने सूचना नवगछिया पुलिस को दी। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव, स्थानीय पार्षद मुन्ना भगत ने दुकानदार को उठाकर अनुमंड...