भागलपुर, सितम्बर 22 -- नवगछिया पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शनिवार की देर रात झंडापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में पुलिस को 897.15 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली। वहीं मौके पर वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि हसनपुर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप नवगछिया होकर गुजरने वाली है। इसी सूचना के आधार पर झंडापुर थाना टीम ने एनएच 31 महंत स्थान चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक के अंदर बने गुप्त बॉक्स में कुल ...