भागलपुर, सितम्बर 13 -- नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन टीम हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 13 से 15 सितंबर तक बीडी पब्लिक स्कूल, पानापुर लांगा, हाजीपुर में 31वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(बालक/बालिका) एवं 32वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) आयोजित हो रही है। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायणन प्रसाद, नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह मुखिया मनोज कुमार लाल, कोषाध्यक्ष डॉ. दिव्यप्रियदर्शी, शिक्षक संजीव कुमार झा, राजीव कुमार यादव, राज...