भागलपुर, नवम्बर 24 -- नवगछिया प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में नवगछिया वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। नवगछिया कचहरी मैदान पर रविवार को पहला मैच नवगछिया वॉरियर्स और नवगछिया टाइटंस के बीच खेला गया। नवगछिया टाटा से कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाएं नवगछिया वॉरियर्स के तरफ से सर्वाधिक रन रक्षेंद्र रूद्र ने 42 रन और नाजिश ने 33 रनों का योगदान दिया। टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी में आशीष राय एवं आदित्य को क्रमशः दो-दो विकेट मिले। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया टाइटंस की टीम मात्र 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में अभिनव को पांच विकेट मिले और दीपेश एवं अंकुश को दो-दो विकेट मिले। टाइटंस की तरफ से अकेले ही अमन सिंह राजपूत ने 43 रनों का योगदान दि...