भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने जीत के बाद कहा कि जो जनता की समस्या है, उसका समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। अपने इलाके के आमलोगों की उस हर समस्या का समाधान किया जाएगा, जिससे वह त्रस्त हैं। अब विधानसभा क्षेत्र में जाकर समस्याओं को देखेंगे। चाहे कटाव की समसया हो, चाहे हाई स्कूल बनाना हो, चाहे जिला बनाने की मांग हो, अब अगले पांच साल तक यही सब काम करते रहेंगे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अपार समर्थन से उन्हें काम करने की प्रेरणा मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...