भागलपुर, मई 21 -- नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव निवासी सेना के हवलदार संतोष यादव मंगलवार की सुबह जम्मू के नौशेरा सेक्टर के समीप सांबा में सर्च ऑपरेशन के बाद लौटते समय सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शहीद हो गए। घटना की सूचना उनकी यूनिट के अधिकारियों ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की पत्नी साधना देवी अपने बच्चों के साथ भागलपुर में रहकर उनकी पढ़ाई करा रही थीं। घटना की सूचना मिलने के समय वे बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थीं। जब उन्हें बताया गया कि उनके पति सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए हैं, वे गश खाकर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। सर्च ऑपरेशन के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त संतोष यादव की तैनाती जम्मू के नौशेरा सेक्टर में टेक्निकल असिस्टेंट...