भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। महज चार महीने के अंदर विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश इकाई ने नवगछिया के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती को हटा दिया है। उनकी जगह वीरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ वीरेन्द्र कुशवाहा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश इकाई की इस कार्रवाई से भागलपुर के जदयू नेताओं में भी हड़कंप है। क्योंकि यहां के भी कुछ जदयू कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश इकाई को अपने संगठन के नेतृत्वकर्ता की शिकायतें भेजी हैं। जदयू नेताओं की मानें तो प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं की एक-एक शिकायत पर संज्ञान लिया जा रहा है। चुनावी तैयारी में पार्टी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही। जदयू नेताओं का कहना है कि हाल में किशनगंज जिला इकाई में फेरबदल इसी आधार पर किया गया था। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू महानगर में इन्हीं ...