भागलपुर, नवम्बर 23 -- नवगछिया को सीमावर्ती कई जिलों से जोड़नेवाली नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ स्थित फाटक संख्या 11 को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह प्रमुख मार्ग था। रेलवे ने लगभग एक महीने पहले इस संबंध में नोटिस जारी कर आम जनता को सूचित किया था। बताया गया था कि फाटक बंद होने के बाद लोगों को आवागमन के लिए ओवरब्रिज का प्रयोग करना होगा। फाटक बंद होने के कारण एफसीआई गोदाम की ओर जाने आने वाले ट्रैकों को और ट्रैक्टरों का ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ रहा है। लंबा चक्कर लगाने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह-शाम जाम की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीओ रितुराज प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें फाटक बंद होने की जानकारी नहीं है। लोगों ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से अपील की ...