पटना, जून 26 -- राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने नवगछिया के खरीक प्रखंड स्थित अंभो गांव में दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या के मामले में स्थानीय प्रशासन पर आरोपितों का बचाव करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री मंडल ने कहा कि 14 जून को हुई हत्या के इस मामले की जांच मेरे नेतृत्व में बनी नौ सदस्यीय जांच कमेटी ने की। परिजनों की जानकारी देने के बावजूद मुख्य आरोपित का नाम एफआईआर में नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिजनों को नहीं सौंपी गया। जांच कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह, उदय नारायण चौधरी, डॉ. तनवीर हसन, बीमा भारती, बीनू यादव, कुमारी अनिता, मदन शर्मा और अरुण कुमार यादव शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार...