भागलपुर, अक्टूबर 6 -- पिछले चार-पांच दिनों से लगातार तेज हवा के साथ बारिश होने से नेपाल के इलाकों में हुई बारिश से सुपौल के कोसी बराज में अधिक पानी बढ़ जाने से वहां के सभी फाटक को खोल दिया गया हैं, इस कारण नवगछिया और आसपास इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पांच लाख घन क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। विभाग के अभियंता ने बताया कि हमलोगों की जानकारी में अभी तक जो आया है कि यहां पर लगभग पांच लाख घन क्यूसेक पानी एक से दो दिन के अंदर पहुंचने की उम्मीद है। जिससे कोसी के जलस्तर बढ़ने का अनुमान है। ऐसे कोसी का जलस्तर अभी खतरे और चेतावनी के निशान से नीचे है, अगर जलस्तर बढ़ता है तो फिर से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...