भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अपराधियों और चोर लुटेरों से आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं। नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय के रीडर दारोगा जयशंकर भट्ट के किराए के मकान में भीषण चोरी हो गई है। घटना को लेकर उन्होंने नवगछिया थाना में केस दर्ज कराया है। गोपालपुर के गोसाईं गांव में रुद्रमणी झा के मकान में वे किराए पर रहते हैं। दारोगा ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि अपनी चाची के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए वे परिवार के साथ आरा के शाहपुर स्थित गौडाढ़ गांव में अपने पुश्तैनी घर गए थे। तीन अगस्त को गए थे और पांच अगस्त को मकान मालिक ने कॉल कर बताया कि चोर ने मुख्य गेट के ग्रिल में लगे ताला को तोड़कर चोरी कर ली है। उन्होंने गोपालपुर सिंधिया मकंदपुर के रहने वाले अमित कुमार और अंकित कुमार एवं अन्य ...