भागलपुर, अगस्त 30 -- नवगछिया प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लगाया गया आविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया गोपाल कृष्ण की उपस्थिति में पंचायत समिति की बैठक के बाद मतदान हुआ। जिसमें आठ पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में भाग लिया और उपप्रमुख गौतम कुमार के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं उपप्रमुख सहित उनके पक्ष के पंचायत समिति सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि उपप्रमुख गौतम कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। उसके लिए बैठक में आठ सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। उपप्रमुख एवं उनके सहयोगी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हुए थे। इस प्रकार उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्त...