बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- नवकार महादिवस पर आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठी पावापुरी नवकार मंत्र जप में जैन श्रद्धालुओं के साथ कई राज्यों से आए लोग हुए शामिल फोटो : पावापुरी जाप : पावापुरी में बुधवार को नवकार महामंत्र जप में शामिल जैन श्रद्धालु व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक, पावापुरी स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में नवकार महादिवस के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस विशेष दिन पर आयोजित सामूहिक नवकार मंत्र जप कार्यक्रम में न सिर्फ देश भर से आए दर्जनों जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया, बल्कि विभिन्न राज्यों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने भी आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। बुधवार की सुबह से पूरे मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ, जब मंत्रोच्चारण के साथ वातावरण नवका...